सीमा हैदर को किसने पीटा? इस Video पर वकील ने दी सफाई

प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर अब एक फर चर्चा में आ गई है.

दरअसल सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर के चेहरे पर कई गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो को लेकर कई यूजर्स का कहना है कि सीमा हैदर के पिटाई उनके पति सचिन ने की है. 

जिसके बाद सीमा हैदर ने अपने जख्म दिखाते हुए यह वीडियो वायरल किया है. वहीं इस क्लिप को देखने के बाद कई प्रक्रियाएं सामने आ रही हैं.

वहीं, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है. जो पाकिस्तान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है.  

सीमा से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है. जबकि यह बिल्कुल गलत वीडियो है.

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है, सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है. 

वकील एपी सिंह का कहना है की- सीमा और सचिन के बीच में कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन दोनों के बीच में बेहद प्यार है और लड़ाई-झगड़े की संभावना है ही नहीं. 

सीमा हैदर ने कहा है कि उनके और सचिन मीणा के खिलाफ पाकिस्तानी यूट्यूबर साजिश रच रहे हैं, सिर्फ वीडियो ही नहीं सीमा हैदर की वॉट्स ऐप चैट भी वायरल की जा रही है जिसमें वह सचिन पर मारपीट के आरोप लगा रही हैं.