इस मुस्लिम देश में Lockdown जैसे हालात, खाने-पीने पर मिलेगी सजा

रमजान का महीना आने वाला है ऐसे में लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है.

इस बीच रमजान के दिनों में मुस्लिम देश मलेशिया में लॉकडाउन जैसे हालात हो जाते हैं. 

मलेशिया में रमजान के महीने के दौरान पुलिस की सुरक्षा तेज हो जाती है. 

ऐसे में अगर कोई खाते-पीते या फिर रमजान के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो उसको सजा दी जाती है. 

मलेशिया में दिन के समय कुछ खाते या पीते हुए पकड़े जाने पर लगभग 16 लाख रुपये तक का जुर्माना और एक साल तक की जेल की सजा हो सकती है. 

रमजान के दौरान मुसलमानों को खाने या पीने की चीजें या तंबाकू बेचते हुए पकड़े गए गैर-मुसलमानों पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है. 

मलेशिया की 34 मिलियन की आबादी में से लगभग 20.6 मिलियन मुस्लिम हैं, लेकिन देश में बड़ी संख्या में चीनी और भारतीय अल्पसंख्यक भी रहते हैं.

रमजान के दौरान धार्मिक पुलिस अपनी गश्त बढ़ा देती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए फेमस रेस्टोरेंट में छापा मारती है. 

2023 में मलक्का राज्य में रमजान के महीने के दौरान खाना खाते हुए पकड़े गए मुसलमानों की लगभग 100 गिरफ्तारियां दर्ज हुई है.