शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 75 हजार के पार

आज सेंसेक्स 166.83 अंक की तेजी के साथ 74,909.33 अंक पर खुला है

निफ्टी भी 50.90 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 22,717.20 अंक पर पहुंच गया. आज भी दोनों सूचकांक ने रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रखी है

शुरुआती कारोबार में पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक के पार पहुंच गया था. बाजार में आई तेजी में आईटी शेयरों का बड़ा योगदान है

शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है

सेंसेक्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयर टॉप गेनर रहे

वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और शंघाई निचले स्तर पर थे

वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ समाप्त हुआ

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 90.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया