ब्रिटेन में नोटों पर नए राजा की तस्वीर आई सामने, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने जताया गर्व
ब्रिटेन में अब बैंक नोटों पर किंग चार्ल्स III की तस्वीर छपी दिखेगी.
बता दें कि 75 साल के किंग चार्ल्स कैंसर का इलाज करा रहे हैं.
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली, मुख्य कैशियर और कार्यकारी निदेशक सारा जॉन ने राजा को पहला सेट भेंट किया है.
बकिंघम पैलेस में कहा गया है कि इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब बैंक ऑफ इंग्लैंड ने किसी बैंक नोट पर ब्रिटिश सम्राट की तस्वीर बदली है.
इससे पहले किंग चार्ल्स की दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बैंक ऑफ इंग्लैंड के नोट पर दिखाई देने वाली पहली सम्राट थीं.
बकिंघम पैलेस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा राजा को पांच, दस, बीस और पचास पाउंड के नोट भेंट किए गए हैं.
इससे पहले बैंक ऑफ इंग्लैंड ने घोषणा की थी कि ऐसे बैंकनोट जिन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का चित्र है, वे वैध मुद्रा बने रहेंगे.
साथ ही यह भी कहा गया है कि पांच जून 2024 को ये नोट प्रचलन में आ जाएंगे.
मंगलवार को बकिंघम में एक बैठक हुई। इस बैठक की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किंग चार्ल्स की सेहत में सुधार हो रहा है.