बाइडेन ने नेतन्याहू को क्यों दी धमकी? गाजा में हमले को लेकर कही ये बात...
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू को एक बार फिर आगाह किया है.
उन्होंने कहा कि वह गाजा में 'गलती' कर रहे हैं. उन्होंने नेतन्याहू से जल्द से जल्द युद्धविराम की अपील की.
बाइडेन गाजा में पूर्ण युद्धविराम की अपील नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने कहा,
"मैं इजरायलियों से सिर्फ अगले छह-आठ सप्ताह के लिए युद्धविराम के लिए बोल रहा हूं, ताकि गाजा में फूड और मेडिसिन की सप्लाई की जा सके."
यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल से तत्काल सीजफायर को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके नेतन्याहू अपने कदम रोकने के मूड में नहीं हैं.
वह अपनी सेना को गाजा के एकमात्र आंशिक रूप से सुरक्षित हिस्से रफाह पर हमले के लिए तैयार कर रहे हैं.
अमेरिका ने खुद भी सीजफायर की कुछ शर्तों पर सहमति जताते हुए वोटिंग में शिरकत की थी. ताजा इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा,
"प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा पॉलिसी एक 'गलती' थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से नेतन्याहू से लगातार युद्धविराम लागू करने की अपील की जा रही है. बाइडेन ने कहा,
"मुझे लगता है कि वह जो कर रहे हैं वह एक गलती है. मैं उनके नजरिए से सहमत नहीं हूं."
जो बाइडेन ने दोहराया कि पिछले हफ्ते एक इजरायली ड्रोन हमला जिसमें गाजा में अमेरिका स्थित चैरिटी के
सात सहायता कर्मियों की मौत हो गई थी - और नेतन्याहू के साथ तनावपूर्ण फोन कॉल हुई थी - "अपमानजनक" था.