2 करोड़ का बिक रहा ये टॉयलेट, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन
क्या हो अगर किसी इलाके में एक टॉयलेट की कीमत करोड़ों में हो?
जी हां, आजकल ऐसी ही एक जगह काफी चर्चा में है, जहां एक पब्लिक टॉयलेट 2 करोड़ रुपये में बिक रहा है.
अगर किसी ने ये टॉयलेट खरीद लिया तो थोड़े ही समय में उसकी कीमत चार से पांच गुना तक बढ़ जाएगी. यही वजह है कि इसे खरीदने वालों की लाइन लग गई है.
दरअसल, ये प्रॉपर्टी ब्रिटेन के कॉर्नवाल इलाके के साल्टाश टाउन में है, जिसे पॉश एरिया माना जाता है.
ये इलाका समुद्र के किनारे है और काफी खूबसूरत है, इसी वजह से यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत हाई हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने पहले साल्टाश टाउन में निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी थी, लेकिन अब इस रोक को हटा लिया गया है.
इसलिए यहां प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. सरकार का कहना है कि आप अपनी सुविधानुसार यहां चार कमरों का घर बनवा सकते हैं,
जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक हो जाएगी.
अब जो टॉयलेट दो करोड़ में बेचा जा रहा है, वहां भी अगर कोई चाहे तो चार बेडरूम वाला घर बनवा सकता है और घर के बनते ही उसकी कीमत पांच गुना तक बढ़ जाएगी.