Momo Shop वाले ने निकाला Job Offer, IT कंपनी से भी ज्यादा मिलेगी सैलरी

Momo की एक दुकान को हेल्पर (Employee) की तलाश है. हेल्पर की इस पोस्ट के लिए दुकान 25000 रु. का वेतन दे रही है. 

ये आईटी कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स को दी जाने वाली सैलरी (Salary in Street Food) से भी अधिक बताया जा रहा है. 

हाल ही में एक्स पर सामने आए एक नौकरी विज्ञापन ने सभी सही कारणों से लोगों का ध्यान खींचा है और चर्चा में आ गया है.

सोशल मीडिया पर एक जॉब पोस्टर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में हेल्पर को देने के लिए इतनी सैलरी बताई गई है कि लोग इसे देखकर हैरान हैं.

एक एक्स यूजर अमृता सिंह द्वारा साझा की गई पोस्ट में एक स्थानीय मोमो शॉप में एक हैरान कर देने वाली नौकरी की शुरुआत दिखाई गई है. 

दरअसल, इस पोस्ट में एक मोमो शॉप नजर आ रहा है. जहां एक Ad में जॉब का ब्योरा दिया गया है.

पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, "यह स्थानीय मोमो दुकान इन दिनों भारत के औसत कॉलेज से बेहतर पैकेज की पेशकश कर रही है." 

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 87 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर फनी रिएक्शन दिए हैं.