West Bengal: संदेशखाली रेप केस की जांच CBI करेगी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश, 2 मई की अगली सुनवाई के दिन रिपोर्ट सौंपने को कहा

आप जानते हैं कि संदेशखाली का क्या मामला है? ये पिछले कई महीने से चर्चा में हैं, इस पर ध्यान तो गया होगा..

दरअसल, संदेशखाली पश्चिम बंगाल राज्य में एक जगह का नाम है..जहां दबंग-गुर्गों की गैंग ने महिलाओं और गरीब-परिवारों पर अत्याचार किया था

महिलाओं ने जैसे-तैसे हिम्मत करके अपने साथ हुई आपबीती को मीडिया के समक्ष बयां किया, भाजपा नेताओं ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनका साथ दिया

संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचारों के मुद्दे पर भाजपा नेताओं तथा आरएसएस समेत कई संगठनों ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा

हालांकि, शाहजहां शेख नाम का दबंग TMC नेता, जिसका नाम महिलाओं के शोषण में प्रमुखता से आया था..वो काफी दिनों तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा

अंतत: शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे CBI को सौंप दिया था

अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार (10 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंप दी है

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि CBI कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी, इस पर अगली सुनवाई अब 2 मई को होगी