Indian Navy को मिलेंगे ऐसे जहाज, जो बन जाएंगे Guardian of War Ships

Indian Navy के लिए अब ऐसे जहाज बनाए जाएंगे, जो सभी युद्धपोतों का गार्जियन होगा.  

भारतीय नौसेना के लिए पहले फ्लीट सपोर्ट शिप्स की स्टील कटिंग का काम शुरू हो गया है.

इन जहाजों को बनाने के लिए पिछले साल समझौते हुए थे. साल 2027 के मध्य तक इन जहाजों की डिलिवरी होनी है.  

ये भारतीय नौसेना की पहली फ्लीट सपोर्ट शिप होंगी. जिसमें कुल पांच सपोर्ट शिप्स होंगे. 

इन्हें बनाने के लिए 19 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी. इनके बनने से दो तरह के फायदे होंगे.  

यह जंग के दौरान और सामान्य दिनों में जंगी जहाजों पर ईंधन, पानी, गोला-बारूद और अन्य सामान पहुंचाएगा.  

इन जहाजों की लंबाई 754.7 फीट होगी. ये अधिकतम 37 km/hr की गति से चल सकेंगे. 

अगर इन्हें 28 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जाए तो ये 22 हजार किलोमीटर की रेंज कवर कर सकते हैं. 

इन जहाज के ऊपर एक हेलिकॉप्टर तैनात हो सकता है. इस जहाज पर जंगी जहाजों में फ्यूल देने के लिए रीफ्यूलिंग फैसिलिटी लगी होगी.