Canada के PM के झूठ का पर्दाफाश, भारत पर लगाया था ये आरोप

Canada की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि देश में हुए पिछले दो चुनावों को चीन ने गुपचुप तरीके से प्रभावित किया था.

बीते दो चुनाव 2019 और 2021 में हुए थे और इसमें प्रधानमंत्री Justin Trudeau की लिबरल पार्टी ने जीत हासिल की थी.

दरअसल पिछले साल Canada Security Intelligence Service ने आरोप लगाया था कि 2019 और 2021 में कनाडाई चुनावों में विदेशी देशों द्वारा हस्तक्षेप करने की कोशिश की गई थी.

इस आरोप के बाद नाखुश विपक्षी नेताओं के दबाव में आकर ट्रूडो ने मामले की जांच के लिए सितंबर 2023 में एक आयोग का गठन किया था. अब आयोग की जांच से पता चला है कि चीन ने कनाडा की चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया था.

बीते 8 अप्रैल को एजेंसी ने आयोग को बताया कि चीन ने दोनों चुनावों में ‘गुप्त और भ्रामक रूप से हस्तक्षेप किया था’, कनाडाई राजनीति में संदिग्ध चीनी हस्तक्षेप का यह अब तक का सबसे पुख्ता सबूत है.

चीन द्वारा चुनावों में हस्तक्षेप करने की बात सामने आने के बाद ट्रूडो ने कहा कि चीन ने पिछले दो चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी, लेकिन इसका नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा था.

पिछले साल कनाडाई एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में चीन पर उसके पिछले दो संघीय चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाने के साथ भारत को विदेशी हस्तक्षेप के खतरे के रूप में भी नामित किया था.

कनाडा के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए बीते फरवरी माह में भारत सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत की नीति नहीं है.

सितंबर 2023 में भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था, जब ट्रूडो ने कनाडाई संसद को बताया था कि यह संभव है कि जून में कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी Hardeep Singh Nijjar की हत्या में भारत सरकार का हाथ था.