Iran Israel War: जंग के मुहाने पर 2 देश, भारत बोला- वहां न जाएं भारतीय

ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी दी, तो वहीं इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने भी हाई-अलर्ट जारी कर दिया. 

दोनों देशों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दुनिया के अन्य देशों ने अपने नागरिकों से यहां की यात्रा न करने को कहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी आज एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी के मुताबिक, ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.

विदेश यात्रा करने वाले लोगों को विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुछ दिनों तक ईरान और इजरायल न जाएं. 

इन देशों में टकराव! भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी ऐसे समय में आई है, जब कि इजरायल ने ईरान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. 

वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल अगले कुछ घंटे में ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है. वहीं, ईरान भी पिछले कई दिनों से धमकियां दे रहा था.

ईरानी सरकार का आरोप है कि इजरायली युद्धक विमानों ने 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था. 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास को ध्वस्त करने वाले हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई. 

इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अपने-अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी कर दी.