ईरान की ये 8 Missiles इजरायल में ला सकती हैं तबाही

ईरान और इजरायल के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने सीमा पर अपने हथियार और सैनिकों को तैनात कर दिया है.

ईरान के पास हाईटेक हथियारों की भरमार है. उसके पास 8 ऐसी मिसाइलें हैं, जिनके जरिए वो इजरायल में भारी तबाही ला सकता है. 

ईरान के पास शहाब-3 ईरान की मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. ये मिसाइल नॉर्थ कोरिया की नोडोंग-1 मिसाइल पर आधारित है. इसकी रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर है. 

ईरान के पास घद्र नाम की मीडियम रेंज की ये मिसाइल 1800 से 2000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है. यह मैक 9 की गति से उड़ान भरने में सक्षम है. यानी कि 1,113.2 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ती है.

एमाद मीडियम रेंज की लिक्विड-फ्यूल बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसका वजन 750 किलोग्राम होता है. यह मिसाइल अगर टारगेट के 5-10 मीटर इधर-उधर भी गिरा तब भी टारगेट पूरी तरह से खत्म हो जाता है. 

फतह एक हाइपरसोनिक मीडियम रेंज मिसाइल है. इसमें 350 से 450 किलोग्राम का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जा सकता है. सॉलिड फ्यूल इंजन से उड़ान भरता है. इसकी रेंज 1400 km है.

हज कासेम ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल है. 2020 से ईरानी सेना इसका इस्तेमाल कर रही है. इसकी रेंज 1400 किलोमीटर है.

खैबर शेकन भी मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसमें 500 किलोग्राम वजनी वॉरहेड लगा सकते हैं. इसकी रेंज 1450 किलोमीटर है.

पावेह स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइल है. इसकी रेंज 1650 किलोमीटर है. यह बेहद स्मार्ट मिसाइल है.

सेजिल मिसाइल भी सॉलिड फ्यूल्ड मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. ये 17,487 km/hr की गति से उड़ान भरती है. इसकी रेंज 2000 से 2500 किलोमीटर है.