Beef पर वीडियो बनाना यूट्यूबर Dhruv Rathee को पड़ा भारी, लोग बोले— इसको गाय-भैंस का अंतर भी नहीं पता
सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना से जुड़े वीडियो बना-बनाकर 'पब्लिक अवेयरनेस' की बात करना वाला यूट्यूबर ध्रुव राठी इन दिनों चर्चा में है
ध्रुव राठी ने हाल में एक वीडियो 'बीफ के एक्सपोर्ट' पर बनाया था...जिसमें वह गायों के बीच नजर आ रहा था
इस वीडियो को उसने लाखों फॉलोअर्स वाले अपने ट्विटर अकाउंट पर गाय का इमोजी लगाकर पोस्ट किया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पब्लिश होते ही वायरल होने लगा
'बीफ के एक्सपोर्ट' पर बनाया गया ध्रुव राठी का वीडियो देख-देखकर बहुत से लोग प्रतिक्रिया देने लगे.
अपने वीडियो में राठी ने भारत सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि BJP समर्थक मीट एक्सपोर्ट करने के फैसले का बचाव करते हैं
जर्मनी में रहने वाले राठी के दावों पर बहुत से लोगों ने ट्वीट करके अपनी बात रखी, जिससे राठी का वीडियो उसी के लिए भारी पड़ गया
प्रो. दिलीप मंडल ने कहा— ध्रुव राठी फ्रॉड करता पकड़ा गया, हैरत की बात है कि यूट्यूब पर चार पैसे कमाने के लिए वो क्या-क्या कर रहा है इन दिनों
ऑल्ट न्यूज़ के जुबैर ने फैक्ट चेक करके बताया कि ध्रुव राठी गाय का वीडियो दिखा रहा था और गाय की बात कर रहा था...मगर जिस कंपनी का वह हवाला दे रहा था, वह सिर्फ भैंस का मांस बेचती है
ध्रुव अपने वीडियो में बीफ निर्यात की बात कर रहा था, लेकिन वीडियो में वह गाय के साथ नजर आ रहा है, इसी बात पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की