बलूचिस्तान में आतंकियों ने खेला खूनी खेल! एक साथ कर दी इतने लोगों की हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने एक चलती बस से 9 लोगों का अपहरण करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक एक अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के साउथ वेस्ट में बलूचिस्तान प्रांत में हमले की जिम्मेदारी ली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने जारी किए गए एक बयान में दावा किया है कि मारे गए सभी लोग खुफिया एजेंट्स थे.

इसके साथ ही उनका कहना है कि ये लोग ईरान मजदूरी करने के लिए नहीं जा रहे थे. पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की निंदा की है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार, असलहे से लैस अलगाववादियों ने नोशकी जिले में ईरान जाने वाली एक बस को रोक लिया था.

इसके बाद बस में सवार 9 लोगों को उतारकर अपने साथ ले गए थे. बाद में इन सभी 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बस में सवार सभी लोग ताफ्तान जा रहे थे. ये सभी पूर्वी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- ईरान ने भारत आ रहे इजरायली जहाज MCS ARIES पर किया कब्जा, चालक दल में करीब 17 भारतीय

पुलिस ने आगे बताया कि मृतकों के शवों को करीब दो घंटे के बाद एक पुल के नीचे से बरामद किया गया. इन्हें गोलियों से छलनी किया गया था.