इस बीच ईरान के हमले उसके लिए अब एक नई चुनौती बन गए हैं. आईये नजर डालते हैं इजराइल की बहुस्तरीय वायु-रक्षा प्रणाली पर.
अमेरिका के साथ विकसित यह प्रणाली लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें ईरान की ओर से शनिवार को लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल शामिल हैं.
डेविड स्लिंग- इसे भी अमेरिका के साथ मिलकर विकसित किया गया है. डेविड स्लिंग का उद्देश्य मध्यम दूरी की मिसाइलों को रोकना है.
पैट्रियट- पैट्रियट भी अमेरिका में तैयार हुई प्रणाली है. जो इजराइल की मिसाइल-रक्षा प्रणाली का सबसे पुराना सदस्य है. पैट्रियट का उपयोग अब ड्रोन सहित विमानों को मार गिराने के लिए किया जाता है.
आयरन डोम- आयरन डोम प्रणाली को इजराइल ने अमेरिका की मदद से विकसित किया है. ये कम दूरी के रॉकेटों को मार गिराने में माहिर है.
आपको बता दे हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे मौजूदा युद्ध के दौरान कई हमलों को नाकाम किया है. इजरायल का कहना है कि आयरन डोम की सफलता दर 90% से अधिक है.
आयरन बीम- लेजर तकनीक से आने वाले खतरों को रोकने के लिए इजराइल एक नई प्रणाली विकसित कर रहा है जो आयरन बीम है.