ईरान की परमाणु ताकत खत्म करने के लिए ये बड़ा कदम उठाने जा रहा Israel

शनिवार की देर रात ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया.

हमले के दौरान ईरान ने इजराइल के डेमोना न्यूक्लियर प्लांट पर मिसाइल दागे थे, जिससे इजराइल के न्यूक्लियर प्लांट को मामूली नुकसान पहुंचा.

अब इस हमले के जवाब में इजराइल, ईरान के अंडरग्राउंड न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बना सकता है.

इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. अब इजराइली सेना इस बारे में फैसला लेगी.

ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को इजरायल निशाना बना सकता है और ईरान के मिलिट्री ठिकानों पर हमला हो सकता है.

ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में इजरायल की सेना दिखाई दे रही है. 24 घंटे में इजरायल न्यूक्लियर साइट को निशाना बना सकता है.

इजरायल के टारगेट पर ,ईरानी न्यूक्लियर प्लांट HDR है, ईरानी न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर हमला हो सकता है,

जानकारी के मुताबिक ईरान के बुशहर में न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर हमला हो सकता है.

इजरायल की वॉर कैबिनेट में हमले की रणनीति पर चर्चा की गई. ईरान पर हमले के लिए इजरायल के फाइटर पायलट भी तैयार है.

इजराइल , ईरान पर हमला करेगा इस बात की संभावना के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल को चेतावनी दी है. हिजबुल्लाह ने कहा कि ईरान पर हमला किया तो जवाब देंगे.

हिजबुल्लाह ने चेतावनी दी कि ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला हुआ तो छोड़ेंगे नहीं.