सऊदी अरब के रेगिस्तान में आई हरियाली, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर
सऊदी अरब अपने रेगिस्तान और बहुत ही गर्म मौसम के लिए जाना जाता है.
इस देश में जब कभी लोग घूमने जाते हैं तो इसके रेगिस्तान को जरूर देखते हैं.
फिलहाल इस इलाके का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.
जिसमें बताया जा रहा है कि जो इलाके कभी रेत से भरे होते थे अब वो हरियाली में बदल चुके हैं.
दरअसल पिछले साल हुई जोरदार बारिश के कारण ऐसा सबकुछ देखने को मिल रहा है.
ऐसे में यहां बारिश और हरियाली का दिखाई देना अपने आप में बहुत ही अनोखी घटना मानी जा रही.
जिसको देखकर ना सिर्फ इंसान बल्कि वैज्ञानिक भी काफी ज्यादा हैरान है.
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि ऊंट और अन्य जीव इन पहाड़ों पर मजे से घास को खाते नजर आ रहे हैं.
इस क्लिप को इंस्टा पर millionairessteps नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे काफी लोग देख चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘यह कयामत के दिन के करीब आने का संकेत है, जब दुनिया खत्म हो जाएगी.’