Iran का Israel पर मिसाइलों से Attack, इजराइली राजदूत बोले- भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे 

इजरायल​-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच अब इजरायल-ईरान की दुश्मनी भी जंग में तब्दील हो गई है, ईरान ने मिसाइलों से हमला किया है

ईरानी हमले के बाद Israel ने भी जवाबी ​सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी..उसने अपने पड़ोसी देशों में मौजूद ईरान के ठिकानों पर हमला किया है

इस बीच भारत में Israel के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि हम इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे

Israel के राजदूत ने कहा— भारत के नागरिक इजरायलियों से अलग नहीं हैं, इजरायल सब की सुरक्षा करेगा

अभी खबर ये भी आई है कि Air India ने Israel जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है

बता दें कि Air India की फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली से तेल अवीव जाती हैं...अब युद्ध के कारण ये रोक दी गई हैं

Air India अब ईरान के एयरस्पेस का भी इस्तेमाल नहीं कर रहा है, क्योंकि ईरान तो इजरायल के निशाने पर है