इजरायल के साथ खड़ा हुआ ये मुस्लिम देश, हवा में उड़ाई कई मिसाइलें
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध ने एक बार फिर दुनिया को नए युद्ध की चिंता में डाल दिया है.
ईरान ने 1 अप्रैल को सीरिया में अपने सैन्य अधिकारियों की मौत का बदला लेने के लिए शनिवार रात इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिलाइलें दागी.
हालांकि इजरायल ने अमेरिका, ब्रिटेन और अपने वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम की मदद से 99 फीसदी मिसाइलों को हवा में ही उड़ा दिया.
इजरायल को ईरान के हमले से बचाने में मुस्लिम देश जॉर्डन की भी अहम भूमिका रही.
इस देश की एयरफोर्स ने इजरायल की मदद करते हुए ईरान को तगड़ी चोट दी है. इससे ईरान बौखला गया है.
ईरान के ऑपरेशन टू प्रॉमिस के जवाब में इजरायल ने ऑपरेशन बदला शुरू करने की तैयारी कर ली है.
वहीं ईरान के साथ महायुद्ध के बीच मुस्लिम देश जॉर्डन इजरायल के साथ खड़ा हुआ है.
जॉर्डन ने रविवार को ईरानी हमले के जवाब में अपने फाइटर जेट उतारे. साथ ही कई इरानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही उड़ाया.
इजरायल ने जॉर्डन की इस मदद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमास के साथ जंग के बीच ईरान की हरकत उकसाने वाली है.