ट्रैफिक पुलिस अब पहनेगी ये खास Helmet, खासियत दिल खुश कर देगी!
ट्रैफिक पुलिस के लिए एक अच्छी खबर सामने आईं है. अब उन्हें चिलचिलाती गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी.
भीषण धूप में ट्रेफिक के नियमों का सही से पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है.
गर्मी की परेशानी को देखते हुए वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों को एसी हेलमेट प्रदान किए हैं.
एसी हेलमेट आईआईएम वडोदरा के छात्रों द्वारा विकसित किया गया था.
नए हेलमेट के बारे में पुलिस ने कहा कि ये सड़कों पर दिन के समय तैनात कर्मियों को दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह बैटरी चालित हेलमेट है जो शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद करता है.
हेलमेट के सफल प्रयोग होने पर अन्य चौराहों पर ट्रैफिक सिपाहियों को दिया जाएगा.
इस हेलमेट में हार्ड प्लास्टिक शील्डयुक्त चश्मे भी लगे हुए हैं. पुलिसकर्मियों को इससे आंखों का धूप से बचाव होगा.
आपको बता दें कि यह हेलमेट 450 कर्मियों को दिया गया है.