मुस्लिम देश होकर Iran की जगह israel की मदद क्यों कर रहा जॉर्डन?
ईरान के अचानक ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे पश्चिमी देश इजरायल के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं.
हालांकि इसी बीच एक मुस्लिम देश भी इजरायल की मदद में उतर गया है. यह देश इजराइल का पड़ोसी जॉर्डन है.
जॉर्डन ने ईरान के दर्जनों ड्रोन को मार गिराया है.
वहीं इजरायल ईरान पर हमले के लिए जॉर्डन से उसके एयरस्पेस को यूज करने की मांग कर रहा है.
हालांकि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने गाजा में इजरायल के युद्ध के लिए नेतन्याहू सरकार की कड़ी आलोचना की थी.
लेकिन जैसे ही ईरान ने 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जॉर्डन उन्हें रोकने में इजरायल के साथ खड़ा हो गया.
वास्तव में कमजोर और गरीब देश अपने पड़ोसी के साथ युद्ध का जोखिम नहीं उठा सकता है.
जॉर्डन ने कहा कि उसने इजरायल की मदद करने के लिए नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए ईरानी ड्रोन को मार गिराया था.
बता दें कि जॉर्डन अरब लीग देशों में से एक था, जिसने 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के बाद पूर्व फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमला किया था.