क्या है Israel का वॉर कैबिनेट? जानें, नेतन्याहू ने दो बार क्यों बुलाई बैठक
ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.
ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल पर 300 मिसाइलें और ड्रोन्स से हमला किया था.
ईरान ने कहा था कि सीरिया के दश्मिक में स्थित ईरानी दूतावास पर इजरायल की ओर से किए गए हमले का ये जवाब था.
अब खबर आ रही है कि इजरायल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है और ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है.
हमले की प्लानिंग के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक की. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के कई परमाणु ठिकाने इजरायल के निशाने पर है. इनमें नतांज, इस्फहान, अराक, फोरहदो और बुस्हर जैसे परमाणु ठिकाने प्रमुख हैं.
ईरान के हमले के बाद 24 घंटे से भी कम समय के भीतर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अपने वॉर कैबिनेट की दूसरी बार बैठक की है.
इजरायल के इस संभावित हमले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) अलर्ट पर है.
हमास के जंग के बाद बनी वॉर कैबिनेट का अहम काम युद्ध की रणनीति तय करना है. वॉर कैबिनेट में कुल पांच सदस्य हैं. जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलांट, विपक्षी पार्टी के नेता बैनी गैंट्ज के अलावा गैडी आईसेनकोट और रॉन डर्मर को बतौर ऑब्जर्वर शामिल किया गया है.