कितनी खतरनाक है Iran की ये Missile, ट्रैक करने में फेल Israel
ईरान ने 13 अप्रैल 2024 की रात इजरायल पर हमला करने से पहले अपने प्रमुख शहरों की इमारतों पर हाइपरसोनिक हथियार की होर्डिंग्स लगवाई थीं.
जिसमें लिखा था - 400 सेकेंड में तेल अवीव. यानी यह मिसाइल अगर ईरान से लॉन्च की जाए तो इजरायल की राजधानी तेल अवीव तक सिर्फ 400 सेकेंड में पहुंच जाएगी.
इस मिसाइल का नाम है फतह यह मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. 1400 किलोमीटर रेंज है.
इसकी गति आवाज की स्पीड से 15 गुना ज्यादा है. यानी 17.9 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा.
इस गति की मिसाइल को इजरायल ट्रैक तो कर सकता है लेकिन उसका एयर डिफेंस सिस्टम इसे रोक पाएगा या नहीं इस पर दुविधा थी.
लेकिन इसकी पुष्टि 13 अप्रैल को हुए ईरानी हमले में हो गई.
पहले पूरी दुनिया को लग रहा था कि इजरायल का आयरन डोम और अन्य एयर डिफेंस सिस्टम सात ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल को नहीं रोक पाए.
असल में वो फतह हाइपरसोनिक मिसाइलें थीं. जिसे इजरायल का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम नहीं रोक पाया.
ईरान ने रात में किया गया हमला कई लहर में किया है. ईरान की मिसाइलों की रेंज और स्पीड बहुत ज्यादा नहीं है. इसलिए पहले उन्होंने शाहेद ड्रोन्स और रॉकेट्स हमला किया.