बारिश होने के पीछे कारण था क्लाउड सीडिंग. जिसके चलते बारिश हुई और फिर इतनी बारिश हुई जिसकी जरूरत भी नहीं थी.
यूएई के गल्फ स्टेट नेशनल सेंटर ऑफ मैट्रोलोजी ने इस बात की जानकारी दी कि 15 और 16 अप्रैल को अल-ऐन एयरपोर्ट पर क्लाउड सीडिंग के लिए विमानों ने उड़ान भरी थी.
क्या होती है क्लाउड सीडिंग? क्लाउड सीडिंग बादलों से बारिश करवाने का एक तरीका होता है. क्योंकि बारिश करवाई जाती है. इसलिए इसे आर्टिफिशियल रेन कहा जाता है.