Hanuman Jayanti पर धोखा से भी ना करें ये गलती, वरना उम्र भर सताएंगे शनि देव!
चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल यह उत्सव 23 अप्रैल (मंगलवार) को मनाया जाएगा.
मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पड़ने के कारण यह और भी अधिक खास हो गया है. साथ ही इस दिन चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है.
कहा जाता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे शनि ग्रह की पीड़ा झेलनी पड़ सकती है.
कहते हैं कि एक बार, हनुमान जी ने शनि देव को रावण की कैद से छुड़वाया था. साथ ही शनि देव के शरीर पर सरसों का तेल लगाया था.
शनि देव को हनुमान जी के इस नेक काम से बहुत राहत मिली. जिसके बाद उन्होंने हनुमान जी को वजह दिया कि वे उनके भक्तों को कभी कष्ट नहीं देंगे.
हनुमान जी से शनि देव ने यह भी कहा था कि आपका जो भक्त मुझे सरसों का तेल चढ़ाएगा उसके सारे कष्ट मैं दूर कर दूंगा.
अगर आप हनुमान जयंती के दिन कोई ऐसा काम करते हैं जिससे हनुमान जी रूठ जाएंगे तो शनि देव की क्रूर दृष्टि का शिकार भी आप बन सकते हैं.
हनुमान जयंती के दिन लोहा खरीदने से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन काला कपड़ा भी नहीं पहनना चाहिए.
वैसे तो ये दोनों ही चीजें शनि देव को प्रिय है लेकिन हनुमान जयंती के दिन ऐसा करने से हनुमान जी और शनि देव नाखुश हो सकते हैं.