DRDO ने किया कमाल! बनाई देश की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट
DRDO ने मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के लिए सबसे हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट बनाया है.
इसका बचाव स्तर लेवल 6 है. यानी सबसे ज्यादा खतरनाक लेवल के हमलों को भी बर्दाश्त कर रहा है.
बाकी बंदूकों की गोलियां तो इसके आगे फेल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.
यह देश में बनी अब तक की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट हैं. जो 7.62x54 R API जैसी गोलियों की मार को भी बर्दाश्त कर लेगी.
इस बुलेटप्रूफ जैकेट ने टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी में सभी परीक्षण सफलतापूर्वक पार कर लिए हैं.
इस जैकेट की डिजाइन भी नई है. मटेरियल भी नया और मजबूत भी है.
इस बुलेटप्रूफ जैकेट का अगल हिस्सा यानी फ्रंट हार्ड आर्मर प्लेट (HAP) 7.62x54 R API की छह गोलियां बर्दाश्त कर सकता है.
इसे बनाने के लिए मोनोलिथिक सिरेमिक प्लेट लगाई गई है. जिसके पीछे पॉलीमर की बैकिंग लगाई गई हैं.
यानी यह बुलेटप्रूफ जैकेट 7.62 कैलिबर की गोलियों की मार झेल सकता है. जिसे अक्सर स्नाइपर इस्तेमाल करते हैं.