ईरानी राष्ट्रपति की इजरायल को खुली चेतावनी, कहा- 'नामोनिशान मिटा देंगे...'
पाकिस्तान पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजरायल को खुली चेतावनी दी है.
इजरायल को चेतावनी देते हुए ईरानी राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि ईरान की धरती पर किसी भी तरह के हमले से वर्तमान स्थिति में खतरनाक बदलाव आएगा.
उन्होंने आगे कहा, "13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमला कर सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले का बदला लिया है.
इजरायल की ओर से दमिश्क में ईरानी कॉमर्स एम्बेसी पर किया गया हमला अंतराराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ था."
ईरानी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि
वह दमिश्क वाली गलती फिर ना करे. अगर इजरायल, ईरान पर हमला करता है तो इजरायल का नामोनिशान नहीं रहेगा.
एक अप्रैल को सीरिया स्थित ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद से ही ईरान, इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहा था.
इसी बीच 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन्स से हमले किए.
इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें भी शामिल थीं.