अमेरिका के ओहायो में थ्रोफ्लेम नाम की एक कंपनी है. उसने थर्मोनेटर (Thermonator) नाम का एक रोबोट कुत्ता बनाया है.
ये सिर्फ भौंकता, दौड़ता या उछलता-कूदता नहीं है. बल्कि आपके एक इशारे पर यह आग भी उगलता है.
यह दुनिया का पहला आग उगलने वाला रोबोडॉग है. जो हल्की-फुल्की नहीं बल्कि 30 फिट लंबी आग की लपट फेंकता है.
माना जा रहा है कि अभी तक ऐसे दृश्य हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देते थे, लेकिन अमेरिका इसको अब सच साबित कर दिया है.
कंपनी इसे 9420 डॉलर में बेंच रही है. यानी 7.84 लाख रुपए से थोड़ा ज्यादा. कंपनी की साइट पर इसे खरीदने का सारा तरीका बताया गया है.
थर्मोनेटर को बनाने वाली कंपनी मजाक के लहजे में यह दावा करती है कि हम कहीं भी ऑन डिमांड डिलिवरी देंगे.
ये रोबोट फर्स्ट पर्सन व्यू कंट्रोलर द्वारा संचालित होता है. आग की लपटों को एक लेजर द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
रोबोडॉगी अंधेरे में लेजर बीम की मदद से लक्ष्य को निशाना बनाकर आगे बढ़ता है और अचानक आग की लपटें फेंकना शुरू कर सकता है.
रोबोडॉग एक लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (LIDAR) द्वारा निर्देशित होता है, जो एक सुरक्षित लेजर तकनीक है, जिसका इस्तेमाल 3डी मैपिंग, सर्वे और कुछ स्वचालित कारों में भी किया जाता है.
यह रोबोट कुत्तों की तरह उछलने में भी सक्षम है, यानी कि इसमें डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है जो इसको सुरक्षित करता है.