समंदर में मिसाइल से हुए हमले के बाद विदेशी जहाज पर पहुंची Indian Navy, हूतियों से सभी सवारियां बचाईं
अरब प्रायद्वीप के पास लाल सागर में एक विदेशी जहाज पर मिसाइल से हमला किया गया था, भारतीय नौसेना वहां पहुंची है
भारतीय नौसेना ने समुद्री व्यापारिक जहाज को सुरक्षित करने के लिए एरियल रैकी समेत कई सिक्योरिटी ड्रिल्स किए
भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा— 26 अप्रैल को भारत आ रहे MV अंड्रोमेडा स्टार जहाज पर 2 बार हमला हुआ था
हालांकि, उस जहाज पर मौजूद 22 भारतीयों समेत 30 लोगों का क्रू सेफ है..इस जहाज की सुरक्षा अब भारतीय नौसेना कर रही है
भारतीय नौसेना के मुताबिक, जहाज पर हूती विद्रोहियों ने हमला किया था, हूतियों ने कई मिसाइलें दागीं थी
नौसेना ने कहा— नेवल डिस्ट्रॉयर जहाज INS कोच्चि ने MV एंड्रोमेडा स्टार जहाज को लाल सागर में रोका, फिर जहाज पर नेवी की बोर्डिंग EOD टीम ने रिस्क असेसमेंट किया
बता दें कि हूतियों के हमले का शिकार हुए MV अंड्रोमेडा स्टार जहाज पर भारतीय नौसेना रविवार (28 अप्रैल) को पहुंची
इजरायल-हमास जंग के बीच फिलिस्तीनियों के समर्थन में हूती विद्रोही लगातार लाल सागर में जहाजों पर हमला कर रहे हैं