आज हो सकता है इजराइल-हमास जंग का अंत? होगा अहम ऐलान
इजराइल के राफा पर अटैक की तैयारी के बीच एक बार फिर गाजा युद्ध के रुकने की उम्मीद दिखाई दी है.
युद्ध विराम को लेकर दिए गए इजराइल के प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखने हमास का एक डेलीगेशन सोमवार को मिस्र पहुंचेगा.
दूसरी तरफ व्हाइट हाउस ने बताया कि इजराइल राफा पर कोई भी एक्शन लेने से पहले अमेरिका की सलह लेने पर सहमत हो गया है.
कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्ता में चल रही इस वार्ता को युद्ध विराम के लिए आखिरी चांस माना जा रहा है.
इससे पहले भी 6-7 बार संघर्ष विराम के लिए इजराइल हमास के बीच बैठक हो चुकी है,
लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रहीं. अब पूरी दुनिया की नजरें प्रस्ताव पर हमास के जवाब पर टिकी हैं.
वहीं इजराइल सेना अब राफा में हमला करने का प्लान बना रही है जिसने एक वैश्विक चिंता पैदा कर दी है.
इजराइल का कहना कि हमास को हमने गाजा के ओर इलाकों से खदेड़ दिया है और उसके लड़ाके अब राफा में मौजूद हैं.
पूर्व इजरायली सेना के अधिकारी मेजर जनरल इजराइल जिव ने 26 अप्रैल को कहा था कि
हमास की कस्साम ब्रिगेड राफा में इजराइली बलों का सामना करने के लिए घात लगाकर हमला करने की तैयारी कर रही है.
उन्होंने आगे कहा ये हमला इजराइल सेना के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.