Doomsday प्लेन की खासियत उड़ा देगी होश! America ने दिया ऑर्डर
अमेरिकी वायुसेना ने विमान बनाने वाली कंपनी सिएरा नेवादा कॉरपोरेशन को E-4B प्लेन की जगह नए जहाज बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.
ये कॉन्ट्रैक्ट 13 बिलियन डॉलर का है. इस नए प्लेन को Doomsday प्लेन के नाम से जाना जाएगा. इस प्लेन में परमाणु युद्ध से बचने की क्षमता होती है.
इसकी खासियत है कि यह जहाज किसी भी तरह के परमाणु अटैक की स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति को सुरक्षित रख सकेगा.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने वायु सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि सर्वाइवबेल एयरबोर्न ऑपरेशन सेंटर (SAOC) प्रोजेक्ट का उद्देश्य 1970 के दशक के पुराने विमानों को हटाना है.
अमेरिका फिलहाल के पास अभी फिलहाल ऐसे 4 विमान हैं, जो रिटायर होने वाले हैं.
SAOC पर काम कोलोराडो, ओहियो और नेवादा में किया जाएगा. जिसे 2036 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है.
इन नए विमानों को हाईटेक हथियारों से लैस किया जाएगा. इसके साथ ही ये अत्याधुनिक प्लेन होंगे. E-4B को एक मोबाइल कमांड पोस्ट के रूप में डिजाइन किया गया है.
ये विमान परमाणु हमले और इलेक्ट्रिक मैग्नेट के प्रभावों को झेलने में पूरी तरह से सक्षम होगा. किसी भी आपातकाल की स्थिति में सेना को हवा में ही कमांड दिए जा सकेंगे.
इस विमान की अन्य खासियत के बारे में बात की जाए तो इसको ऐसे डिजाइन किया गया कि परमाणु हमले का बिल्कुल भी असर नहीं होगा.