क्या इस्लाम छोड़ चुके मुस्लिमों पर लागू होगा शरिया कानून?
पूर्व मुस्लिमों पर शरिया कानून लागू होगा या नही यह देश की सबसे बड़ी अदालत तय करने जा रही है
सुप्रीम कोर्ट ने केरल की एक महिला की ओर से दायर याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
महिला की संपत्ति पर भविष्य में पिता के भाइयों के परिवार का कब्जा हो जाने की आशंका है
सुप्रीम कोर्ट ने इसे महत्वपूर्ण मसला बताते हुए अटॉर्नी जनरल से कहा कि वो एक कानूनी अधिकारी को नियुक्त करे
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका साफिया पीएम ने दायर की है
सफिया ने याचिका में कहा है कि इस्लाम मजहब छोड़ चुके जो लोग शरीयत की जगह भारत के सेक्युलर कानून के तहत आना चाहे, उन्हें इसकी अनुमति दी जाए
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद लोगों को अपने धर्म का पालन करने का मौलिक अधिकार देता है
उनका कहना है कि यही अनुच्छेद इस बात का भी अधिकार देता है कि कोई चाहे तो नास्तिक हो सकता है
सुप्रीम कोर्ट ने इसे महत्वपूर्ण मसला बताया, वहीं सुप्रीम कोर्ट जुलाई में इस मामले में अगली सुनवाई करेगा