शादी की कार्ड पर PM मोदी का नाम, दूल्हे पर हुआ FIR
कर्नाटक में एक युवक ने अपनी शादी की कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम का टैगलाइन इस्तेमाल किया. युवक की शादी से कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम उसके घर पहुंच गई.
चुनाव आयोग की एक टीम जब दूल्हे के घर पहुंची तो वह सफाई देने लगा. दूल्हे की सफाई चुनाव आयोग को रास नहीं आई.
दुल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया था-'अगर आप नव विवाहित को उपहार देना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बड़ा उपहार है- मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में चुनना.'
चुनाव आयोग ने इस टैगलाइन को आचार संहिता का उल्लंघन माना है. बता दें कि निमंत्रण कार्ड पाने वाले दूल्हे के एक रिश्तेदार ने चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी. जिसका बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि लड़के की शादी बीते 18 अप्रैल को हुई थी. जिसके बाद शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दूल्हे के घर का दौरा किया.
उस वक्त दूल्हा, सफाई देते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों से बताया कि शादी का निमंत्रण कार्ड चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले छपवाए गए थे.
उसने आगे यह भी स्पष्ट किया कि कार्ड पर टैगलाइन का इस्तेमाल साफ तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में किया गया.
दूल्हे की सफाई के बावजूद चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को उप्पिनंगडी थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी. थाने में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई.
दूल्हे के अलावा, शादी की कार्ड छापने वाला प्रेस मालिक भी सवालों के घेरे में है.