राफा में ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर नेतन्याहू बोले- हर हाल में जीत हासिल करेंगे

संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा,

दक्षिणी गाजा शहर राफा में इजरायली सैनिकों द्वारा किया गया ग्राउंड ऑपरेशन एक बहुत बड़ी त्रासदी होगा.

इसे शब्दों से परे कहा जा सकता है. कोई भी मानवतीय योजना इसका मुकाबला नहीं कर सकती.

ग्रिफिथ्स ने कहा कि इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा पर आक्रामक हमला करने की कसम खाई है.

नेतन्याहू ने कहा कि है कि वह राफा में प्रवेश कर हमास की बटालियनों को खत्म कर देंगे. नेतन्याहू ने ऐलान किया कि हम हर हाल में जीत हासिल करेंगे.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल द्वारा हमास द्वारा किए गए युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा की.

ब्लिंकन ने इस प्रस्ताव को अच्छा बताया. इसी तरह रियाद में मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने भी ऐसा ही बयान दिया था.

उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास के बीच प्रस्ताव की स्वीकृति होना जरूरी है. दोनों ही पक्षों को इस पर विचार करना चाहिए

दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की ओर से भी कहा गया है कि राफा पर कोई आक्रमण नहीं होगा.