पानी पुरी भारत में एक पसंदीदा स्ट्रीट फूड है और यह देश भर में लाखों लोगों के स्वाद के लिए मशहूर है.

भारत में ये लोगों की पानीपुरी के प्रति दीवानगी ही है, जिसके चलते फैंसी रेस्तरां से लेकर बड़े बड़े होटलों तक तमाम जगहों पर इसे बेचा जा रहा है. 

इसी कड़ी में एयरपोर्ट भी जुड़ गए हैं. लेकिन शायद ये सुनकर आप बेचैन हो जाएं कि एयरपोर्ट पर पानीपुरी खाना इतना भी आसान नहीं है. वजह है वहां इसकी कीमतें.

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पानीपुरी को ग्राहकों के सामने परोसा जा रहा है और वहां पर जो इसकी कीमत है वो हैरान करने वाली है.

दरअसल शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीओओ कौशिक मुखर्जी ने मुंबई हवाई अड्डे पर बेची जा रही पानीपुरी की एक तस्वीर साझा की है.

फोटो में तीन लोकप्रिय स्ट्रीट फूड आइटम - पानीपुरी, दही पुरी, और सेव पुरी हैं. जिनकी कीमत 333 प्रति प्लेट हैं. बताते चलें कि यहां ग्राहकों को एक प्लेट में 8 पीस सर्व किये जा रहे हैं.

कौशिक नाम के लड़के ने अपनी इस फोटो को एक बहुत मजेदार कैप्शन दिया है. 

कौशिक ने लिखा है कि, 'सीएसआईए मुंबई हवाई अड्डे पर फूड स्टॉल के लिए रियल एस्टेट महंगा है - लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये इतना ज्यादा महंगा है. 

पोस्ट इंटरनेट पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है और इसमें तमाम तरह की हास्यप्रद टिप्पणियां आ रही हैं.

सड़क विक्रेताओं द्वारा अक्सर दी जाने वाली सूखी पूड़ी का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अंत में उस आखिरी सुखी पुरी का मूल्य बढ़ गया!