“जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा” PM मोदी के बयान से मच गया हल्ला, जानें— क्या बोले थे?
Two Nation Theory के तहत 1947 में भारत को तोड़कर मुसलमानों के लिए पाकिस्तान नाम का नया देश बनाया गया था, अब तक उसकी चर्चा होती है
देश की सबसे पुरानी राजीतिक पार्टी कांग्रेस ने भारत में मुस्लिमों के लिए संविधान में कुछ परिवर्तन किए थे, जिन पर इन दिनों विवाद छिड़ा हुआ है
कांग्रेस पर आरोप है कि उसने पिछड़ी जातियों एवं कमजोर तबके के हक का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया, जो कि देश में दूसरा सबसे बड़ा मजहब है
देश के गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस ने मुस्लिमों के लिए 4% आरक्षण लागू करा दिया, जिसे हमारी पार्टी ने ही खत्म किया
अमित शाह ने कहा— हमारे संविधान में मजहब के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है. मगर कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया
अब आरक्षण के मुद्दे पर PM मोदी का भी बयान आया है, उन्होंने कहा— “जब तक मैं जिंदा हूं मुस्लिमों को मजहब के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा”
PM मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने (अविभाजित आंध्र प्रदेश में) सत्ता में रहने के दौरान, पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को देकर राज्य को तुष्टीकरण की प्रयोगशाला बना दिया
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी बोले— जब तक मैं हूं, तब तक दलितों, आदिवासियों और OBC का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने दूंगा
PM मोदी बोले— तेलंगाना में 26 जातियां लंबे समय से OBC का दर्जा मांग रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने मंजूरी नहीं दी, बल्कि रातों-रात मुसलमानों को OBC में श्रेणीबद्ध कर दिया