पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत हो गई है. 

अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार (30 अप्रैल) शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं. 

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गे विदेशों में छिपे में हैं. उनमें सबसे एक्टिव गुर्गा गोल्डी बरार था. 

बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई हैं. 

गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. उसका पूरा नाम सतिंदर सिंह बराड़ है. 

हैरानी की बात ये है कि बराड़ के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक थे. 

बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा चला गया था. वहां जाकर उसने मनी एक्सटॉर्शन जैसी गतिविधियां तेज कर दी थीं. 

साल 2010 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोल्डी बराड़ से मिला था, कहा जाता है कि बराड़ से मिलने के बाद बिश्नोई में गैरकानूनी कामों को लेकर आकर्षण बढ़ा. 

इसके बाद जब बराड़ कनाडा आ गया तो यहीं से बैठे हुए उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को संभाल लिया.