दरी उधेड़कर बनाया फंदा....सलमान फायरिंग मामले में आरोपी ने कस्टडी में ऐसे दी जान

सलमान खान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट में बीती 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है.

पुलिस के गिरफ्तार किए आरोपियों में से एक अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली है. अनुज थापन की पंजाब से गिरफ्तारी हुई थी.

उसे फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

हफ्तेभर पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से पकड़ा था.

इसमें 37 साल का सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल का अनुज थापन शामिल था.

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, अनुज थापन ने दोपहर 11 से 12 बजे के करीब बाथरूम में फांसी लगाई. इसके बाद उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में एडमिट कराया गया.

हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि, अनुज थापन की मौत हो चुकी है.

आरोपी ने बिछौने की दरी से परत खोलकर फंदा बनाया और बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली.

इस मामले में ज्यादा जानकारी पुलिस की तरफ से फिलहाल नहीं मिल पाई है.