विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि प्रवासी पक्षियों के जरिए अमेरिका के अलावा अन्य देशों में गायों में H5N1 बर्ड फ्लू वायरस फैलने का खतरा है.

अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह उन राज्यों में रिटेल स्टोर्स से परीक्षण के लिए ग्राउंड बीफ (कीमा) के नमूने एकत्र कर रही है, जहां डेयरी वाली गायों में बर्ड फ्लू का प्रकोप है. 

सरकार ने यह भी कहा कि उसे विश्वास है कि मांस की आपूर्ति सुरक्षित है

मार्च के अंत से अब तक नौ राज्यों के 34 डेयरी मवेशियों और टेक्सास में एक व्यक्ति में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई है. 

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन दोनों ने कहा है कि समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है लेकिन संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने वालों के लिए यह ज्यादा है.

रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सस (अमेरिका) के एक डेयरी फार्म में एच5एन1 बर्ड फ्लू से संक्रमित गायों का कच्चा दूध पीने के बाद करीब 24 बिल्लियों की आंखों की रोशनी चली गई है.

संक्रमित गायों का दूध पीने के बाद कुछ बिल्लियों की मौत भी हुई है व उनमें मानसिक अवसाद के लक्षण देखे गए हैं.

एक बयान के अनुसार, अमेरिकी कृषि विभाग रिटेल ग्राउंड बीफ के नमूनों का पीसीआर परीक्षणों के साथ विश्लेषण करेगा और दो अन्य सुरक्षा अध्ययन कराएगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ डेयरी गायों को बूढ़ा होने पर उनका इस्तेमाल ग्राउंड बीफ के लिए किया जाता है.