चीन ने समंदर में उतारा अपना 'ब्रह्मास्त्र', जानिए इसमें कितना है दम?

चीन ने अपना तीसरा और सबसे एडवांस सुपर करियर समंदर में उतार दिया है. इसका नाम फुजियान रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक चीन की नौसेना में फुजियान को अगले साल शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि तब तक इसके समुद्री ट्रायल्स होते रहेंगे.

चीनी विमानवाहक युद्धपोत फुजियान का वजन 80,000 टन से भी ज्यादा है.

यह अमेरिका से बाहर बना दुनिया का अत्याधुनिक और घातक एयरक्राफ्ट कैरियर है.

फुजियान सुपरकैरियर टाइप-03 एयरक्राफ्ट कैरियर है. जिसका डिस्प्लेसमेंट 71,875 टन है. 316 मीटर लंबे इस युद्धपोत का बीम 249 फीट ऊंचा है.  

कैटोबार का मतलब है कि इसके फाइटर जेट एक गुलेल जैसे डोर की मदद से टेकऑफ और लैंड करेंगे.  

यह चीन का सबसे आधुनिक और खतरनाक विमानवाहक युद्धपोत है. इसमें फाइटर जेट्स के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए तीन-तीन छोटे रनवे बनाए गए हैं. 

इन्हें टेंट जैसे ढांचों से ढंका गया है. इसे शंघाई के पास उत्तर-पूर्व में मौजूद जियांगनान शिपयार्ड में साल 2018 से बनाया जा रहा था.  

इस युद्धपोत पर सेल्फ डिफेंस हथियारों के लिए HQ-10 शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम और 30 mm के H/PJ-11 ऑटोकैनन लगे होंगे. 

इसका राडार सिस्टम भी आयताकार है, यानी लंबी दूरी से आनी वाली मिसाइलों और फाइटर जेट्स को ट्रैक कर सकता है. साथ ही टारगेट लॉक कर सकता है. 

चीन इस युद्धपोत पर KJ-600 AEWC विमान भी तैनात करेगा, ताकि समंदर में जासूसी कर सके.