मौत के 75 हजार साल बाद आखिर क्यों दोबारा बनाया गया इस महिला का चेहरा?
साल 2018 में इराक के कुर्दिस्तान इलाके की एक गुफा के पास, एक महिला की खोपड़ी मिली थी.
मालूम चला खोपड़ी 75,000 साल पुरानी है. जो प्राचीन निएंडरथल प्रजाति की महिला की है.
हाल ही में इसी महिला का चेहरा फिर से बनाने में बिर्टेन के शोधकर्ताओं को कामयाबी मिली है.
जिसकी तस्वीर उन्होंने दुनिया के सामने पेश कर, बताया कि उस वक्त लोग कैसे दिखते रहे होंगे.
2018 में मिली जिस आदिम महिला की खोपड़ी मिली थी, उसका नाम ‘शानिदार जी’ रखा गया था.
ये नाम उसी गुफा के नाम के ऊपर रखा गया था, जहां खोपड़ी मिली थी.
बता दें इसी की मदद से विशेषज्ञ एक बड़ी खोज करने के लिए प्रेरित हुए थे. जिसमें एक विशाल चट्टान के नीचे निएंडरथल महिला को सोने की स्थिति में पाया गया था.
माना जा रहा है कि इस कंकाल के नीचे का हिस्सा, 1960 में एक खुदाई के दौरान मिला था.
इस खोपड़ी के चेहरे को फिर से बना कर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बड़ी उपलब्धि पाई है. जिसमें उन्होंने एक मॉडल के जरिए महिला के सिर को फिर बनाया है.