35 हजार लोगों को हमलों में मारा जा चुका, इजरायल-हमास में अब होगा सीजफायर! अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- ऑफर जल्द एक्सेप्ट करें
8 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा में जवाबी सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, यह युद्ध अभी तक चल रहा है
पश्चिमी एशिया में महीनों से जारी इजरायल-हमास की लड़ाई में 35 हजार से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है, और लाखों लोग बेघर हो गए हैं
इस युद्ध के चलते गाजा और इजरायल में अरबों की संपत्ति को नुकसान हुआ है, और फिलिस्तीन में भुखमरी के हालत हो गए हैं
अब जंग के 6 महीने बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर यानी कि युद्धविराम होने के संकेत मिले हैं
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, हमास ने इजरायली बंधकों को छोड़ने के समझौते पर अपनी सहमति जताई है
हमास ने कहा है कि उन्हें मिस्र और इजराइल के प्रपोजल से ऐतराज नहीं है
दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी कहा है कि हमास को जल्द ही ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए
ब्लिंकन वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे, वहां उन्होंने हमास-फिलिस्तीन के मुद्दे पर बात की