T20 WC 2024 के लिए अंपायर्स और रेफरी का ऐलान, 3 भारतीयों को भी मिली जगह

BY- Vikash Jha

PIC- ICC/T20 World Cup/BCCI

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है.

वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से 29 जून के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेले जाएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया है.

आईसीसी की ओर से जारी की गई लिस्ट में 20 अंपायर्स और 6 मैच रेफरी शामिल हैं.

अंपायर- क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयारमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब.

मैच रेफरी- डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ.

आईसीसी की इस लिस्ट में भारत के जयरामन मदनगोपाल (अंपायर), नितिन मेनन (अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) को भी जगह मिली है.

बता दें कि सुपर 8 चरण और नॉकआउट मैचों के लिए अधिकारियों की सूची बाद में जारी की जाएगी.