अब खुद-ब-खुद ठीक हो जाएंगी टूटी सड़कें, देश में जल्द आएगी ऐसी तकनीक

देश का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ऐसी तकनीक वाली सड़कें बनाने वाला है जिसमें कोई भी टूटफूट होने पर सड़कों की मरम्‍मत खुद ही पूरी हो जाएगी.

ऐसी सड़कों को सेल्फ हील रोड्स कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI का प्लान है कि ऐसी तकनीक वाली सड़कों को जल्दी ही हकीकत का अमली जामा पहना दिया जाए.

इसके लिए ऐसी डामर का इस्तेमाल किया जाए जो सड़क के टूटने पर उसको खुद-ब-खुद ठीक करने में सक्षम होगी.

इस तकनीक में दरअसल एक प्रकार का स्टील एडवांस तकनीक ऐसी प्रक्रिया से रेशे वाली सड़क बनाता है

जो टूटने-फूटने की सूरत में गर्म होकर फैलता है और कॉन्क्रीट के साथ मिलकर खाली जगह को भर देगा.

इस तरह सड़कों को देखा जाए तो ये टूटने-फूटने के बाद अपने आप हील यानी ठीक हो जाएंगी.

एक सरकारी अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर ये बड़ी जानकारी दी है कि सड़कों के गड्ढों के चलते देश में हर साल कई एक्सीडेंट होते हैं जिनके कारण घायलों की मौत भी हो जाती है.

लिहाजा हम लोग ऐसी स्वदेशी और गैर-परंपरागत तकनीक पर विचार कर रहे हैं जो ठोस सुरक्षित सड़कें बनाने में मददगार हों और सड़कों के गड्ढों की समस्या से भी निपट सके.