ये हैं Heeramandi की 5 बड़ी खामियां! क्या आपने देखी?
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज 'हीरामंडी-द डायमंड बाजार' ओटीट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हो चुकी है.
इस सीरीज में अदिति राव, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला सहित बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ने अहम भूमिका निभाई है.
इस सीरीज की कहानी 1910-1940 की अवधि के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है.
इस फिल्म की कहानी लाहौर के हीरामंडी में बसने वाली मलिका जान नाम की एक तवायफ और उसके कोठे के इर्द-गिर्द घूमती है.
हालांकि यह सीरीज लाहौर की हीरामंडी की सही छवि पेश करने में असफल रही है.
हाल ही में एक डॉक्टर ने संजय लीला भंसाली की लाहौर की हीरामंडी दिखाने की कोशिश की खुलेआम आलोचना की है.
पाकिस्तानी डॉक्टर ने असली हीरामंडी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हीरामंडी में तवायफों के पास इतने पैसे और ज्वैलरी नहीं होती थी.
वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी पाकिस्तानी डॉक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि हीरामंडी सच में वैसी नहीं है जैसी सीरीज में दिखाई गई है.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “मैंने वेब सीरीज नहीं देखी, लेकिन मैं लाहौर में हीरामंडी कई बार गया हूं। वेश्यालय कभी भी रईस, ग्लैमर या सुंदरता के स्थान पर नहीं रही हैं.
वहीं लाहौर के लोगों के मुताबिक हीरामंडी के मकानों में आपको एक भी आंगन नहीं दिखाई देगा जैसा कि भंसाली के सेट पर देखा गया है.
उस इलाके में कई मंजिलों वाली बड़ी-बड़ी कोठियां थी, लेकिन सीरीज में दिखाई गई इमारतों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं हैं.
इसके अलावा भी सीरीज में ऐसी कुछ गलतियां दिखाई गई है जिन्हें देखने के बाद आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे.