इस मुस्लिम देश में मचा सियासी घमासान, संसद भंग किया गया

खाड़ी देश कुवैत में नया राजनीतिक संकट आ खड़ा हो गया है.

दरअसल, कुवैत के एमीर (Head of State/शासक) शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर ने शुक्रवार को देश की संसद को भंग कर दिया.

शेख मिशाल ने संसद भंग करने के बाद कुछ सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है.

इसके अलावा उन्होंने देश के कुछ कानूनों को भी भंग कर दिया है

कुवैत के शासक शेख मिशाल ने संविधान के कुछ भागों को भी चार साल से ज्यादा के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. 

शेख मिशान ने एक इंटरव्यू में संसद भंग करने की घोषणा करते हुए कहा कि कुवैत हाल ही में बुरे वक्त से गुजर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के कई विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ गया है, भ्रष्टाचार की वजह से देश का माहौल खराब हो रहा है.

उन्होंने कहा कि अफसोस की बात ये है कि भ्रष्टाचार सुरक्षा और आर्थिक संस्थानों तक फैल गया है. शेख मिशाल ने न्याय प्रणाली में भी भ्रष्टाचार होने की बात कही है.