जानें कौन है के.एस राजन्ना कर्नाकट के बेंगलुरु के रहने वाले डॉ. राजन्ना का संपूर्ण जीवन ही संषर्घ भरी जिंदगी की जीती-जागती मिसाल से कम नहीं है.
उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के साथ ही लेखन, हस्तशिल्प के अलावा डिस्कस थ्रो, ड्राइविंग और स्विमिंग भी सीखी. 1975 में कर्नाटक की सिविल सेवा परीक्षा पास कर अफसर बन गए.
ये सब करते हुए उन्होंने दूसरे दिव्यांग लोगों को सक्षम बनाने के लिए काम करने का फैसला किया. अपने खुद के प्रयासों से वह अब तक सैकड़ों दिव्यांगों को रोजगार प्रदान कर चुके हैं.