उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है.
यहां एक 10 साल के बच्चे की मैगी खाने से मौत हो गई. वहीं, परिवार के 6 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, इन सभी लोगों ने चावल में मैगी मिलाकर खाई थी, जिसके बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.
मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्काचांट की है. देहरादून की रहने वाली सीमा अपने बेटी संध्या पुत्र विवेक और रोहन के साथ गांव में पिता के घर आई हुई थीं.
नौ मई की रात इन लोगों ने मैगी और चावल खाया. आधी रात में इनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया.
अगले दिन 10 मई की रात इलाज के दौरान अचानक रोहन की मौत हो गई.
मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राशिद ने बताया पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था.
परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने मैगी चावल खाया था. एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य लोगों का उपचार जारी है.