IPL 2024: CSK से मैच जीतने के बाद BCCI ने शुभमन गिल के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, जानें क्या है मामला

BY- Vikash Jha

PIC- IPL/GT/Shubman Gill 'X'

आईपीएल का 59वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात ने 35 रन से शानदार जीत दर्ज की.

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 232 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पायी और उसे हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात के जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है.

शुभमन गिल को एक गलती के चलते 24 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर आईपीएल की आचार संहिता  के उल्लंघन के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी बार ये अपराध किया है.

शुभमन गिल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने ये सजा सुनाई है.

आईपीएल के इस सीजन में अगर शुभमन गिल एक बार और दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है.