टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज कौन हैं? क्या आप जानते हैं
क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं.
क्रिकेट में कब क्या हो जाए. मैच किस समय ओर पलट जाए, ये कहा नहीं जा सकता है.
इसलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा गया है. क्योंकि जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंक दी जाए, तबतक रिजल्ट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
लेकिन आज हम आपके सामने एक सवाल लेकर आए हैं, जिसका जवाब आपको खोजना है. हालांकि, इस स्टोरी के आखिरी में हम उसका जवाब भी आपको देंगे.
तो सवाल ये है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम क्या है और वो किस देश के रहने वाले हैं.
अगर आपके पास इस सवाल का जवाब है तो ठीक है, नहीं तो आप इसका उत्तर खोजने के लिए इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं.
अगर आपको सवाल का जवाब मिल गया है. अब हम अगले स्लाइड में इस सवाल का उत्तर बता रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. उन्हें अपने टेस्ट करियर में कुल 800 विकेट चटकाए हैं.